यहां-यहां शुरू होंगी अकादमियां
– सीकर के कोलिड़ा फुटबॉल अकादमी
– बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी
– बीकानेर में साइकिलिंग अकादमी
– भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी
– चूरू के राजगढ़ में एथलेक्टिस अकादमी
– बाड़मेर में बास्केटबॉल अकादमी
– सीकर में बास्केटबॉल अकादमी
ये भी पढ़ें : राजस्थान पॉलिटिक्स का ‘सुपर संडे’ कल, गहलोत-पायलट के कारण चरम पर रहेगी सियासी गर्माहट
जानकारी के अनुसार हर अकादमी के निर्माण पर 2-2 करोड़ रुपए की लागत से होगा। साथ ही, नागौर के डीडवाना में कबड्डी अकादमी का निर्माण 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को खेलों में भाग लेने के अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में इस ‘फॉर्मूले’ से चुनाव मैदान में उतरेगी कांग्रेस, फाइनल हुआ ये ‘विक्ट्री प्लान’ !
भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर
राज्य सरकार ने भरतपुर में यूनानी चिकित्सा के अन्तर्गत रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी का उत्कृष्टता केंद्र ( Centre of Excellence in Regimental, Hijama Therapy ) खोले जाने की मंजूरी दी है। साथ ही, केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। प्रदेश में परंपरागत चिकित्सा प्रणालियों के विकास एवं विस्तार के लिए रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर महत्वपूर्ण।
केंद्र के संचालन के लिए प्रमुख चिकित्साधिकारी यूनानी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी यूनानी ग्रेड-प्रथम, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद, चिकित्साधिकारी यूनानी के 2, कनिष्ठ यूनानी नर्स/कम्पाउंडर के 5 पदों सहित कुल 11 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा।
परिचारक, वार्ड बॉय, मसाजर, चौकीदार/गार्ड, स्वीपर/जमादार की सेवाएं आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर ली जाएगी। केंद्र के लिए 10 लाख रुपए लागत से आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरणों की खरीद की जाएगी। प्रारम्भिक संचालन राजकीय चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध भवनों में किया जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश में परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा। उत्कृष्टता केन्द्र से स्थानीय लोग रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी का लाभ ले सकेंगे।
स्टेट हाईवे अब होगा 4-लेन
राज्य सरकार प्रदेश में उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़क तंत्र विकसित कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीम का थाना-कोटपूतली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 178 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सीएम गहलोत के इस निर्णय से नीम का थाना-कोटपूतली तक 38 कि.मी. लम्बाई की सड़क को 4 लेन कर डिवाईडर का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से मार्ग पर यातायात सुगम हो सकेगा। गौरतलब है है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस मार्ग को 4 लेन करने की घोषणा की गई थी।