scriptRajasthan Rain: राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Today: आज पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।

जयपुरOct 22, 2024 / 09:33 am

Supriya Rani

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान का मौसम बदल रहा है। सुबह की हवाओं में ठंड का एहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बाड़मेर में 42 मिमी तक हुई। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर और बीकानेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। आज पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। शेष आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

तीन घंटे के अंदर होगी बारिश

https://x.com/IMDJaipur/status/1848559350006321314

अभी-अभी मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 3 घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना जताई है। आइएमडी जयपुर की मानें तो राजस्थान के पाली, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यहां आज सुबह 8:30 बजे से लेकर तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में सुबह से बारिश का दौर शुरू

राजस्थान में आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है। हनुमानगढ़ में प्रात: काल लगभग साढ़े 5 बजे से बारिश हो रही है। यहां कभी-कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में एक बार फिर बरस रहे बदरा, इन जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो