हालांकि इस ‘ट्वीट बम’ में मंत्री अशोक चांदना ने आइएएस कुलदीप रांका का नाम लेकर तो आरोप लगा डाले, लेकिन उनका पद नहीं लिखा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कुलदीप रांका की पहचान को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कुलदीप रांका है कौन, जिसके कारण खेल मंत्री ने पद मुक्त किए जाने और सभी विभागों का प्रभार उन्हें दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से कर डाली है।
आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये कुलदीप रांका हैं कौन???
– वर्ष 1994 बैच के आइएएस अफसर हैं जो वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात हैं
– वे मूल रूप से जोधपुर से आते हैं, जो मुख्यमंत्री का भी गृह क्षेत्र है
– मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद व विश्वसनीय अफसर
– जन्म- 5 जनवरी 1972, शिक्षा- बीटेक (कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग)
– सीएम के प्रमुख सचिव के साथ ही रीको के चेयरमेन का भी है ज़िम्मा
– पिछली गहलोत सरकार के दौरान बिजली कंपनियों के सीएमडी और जयपुर जेडीए कमिश्नर का संभाला था ज़िम्मा
– बूंदी, जैसलमेर, पाली, उदयपुर और जयपुर ज़िलों में संभाल चुके हैं कलक्टर पद की कमान
– कई विभागों में महत्वपूर्ण पदों की संभालते रहे हैं ज़िम्मेदारी
– आइएएस ट्रेनिंग अवधि के दौरान हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा चीन, स्वीडन, जिनेवा तक में जा चुके हैं
– सरकार और प्रशासन के बीच की सबसे मजबूत और अहम कड़ी की निभा रहे हैं ज़िम्मेदारी
– सहयोग के लिए साथ में तैनात रखे गए हैं चार अन्य आइएएस अफसर
– शांत और सौम्य मिज़ाज़ है पहचान, गुड गवर्नेंस को लेकर कई बार हुई सराहना