scriptसीएम गहलोत ने कर्मचारियाें को दी बड़ी सौगात, नौकरी, पेंशन, स्‍पेशल-पे के लिए खोला खजाना | Rajasthan cm ashok gehlot cabinet meeting relief government employees | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत ने कर्मचारियाें को दी बड़ी सौगात, नौकरी, पेंशन, स्‍पेशल-पे के लिए खोला खजाना

Rajasthan CM Ashok Gehlot Cabinet Meeting: 25 वर्ष के सेवाकाल पर मिलेगी पूरी पेंशन, स्पेशल-पे में होगी वृद्धि, 75 वर्ष के पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता, पिछड़ा, अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्तियां होंगी तीन वर्ष तक अग्रेषित

जयपुरJun 06, 2023 / 10:22 pm

pushpendra shekhawat

cm ashok gehlot

सीएम गहलोत ने खोला खजाना, सरकारी कर्मचारियों से लेकर हर वर्ग को दी बड़ी सौगात

जयपुर. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं। इनमें कर्मचारियों को अब 28 के बजाय 25 साल की सेवा पूरी करने पर ही पूरी पेंशन का लाभ मिल जाएगा। कर्मचारियों के स्पेशल-पे में भी बढ़ोत्तरी की गई है। 75 वर्ष के पेंशनर को 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की रिक्तियों में अभ्यर्थी नहीं मिलने पर तीन साल तक खाली रखे जाएंगे। यह निर्णय मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए।
बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न समाजों को छात्रावासों के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया गया। कार्मिक व पेंशनर की मृत्यु होने पर उसके विवाहित निःशक्त संतान और 12,500 रुपए प्रतिमाह तक की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी। यह संशोधन 1 अप्रेल 2023 से प्रभावी होगा। अब कार्यप्रभारित कार्मिकों को नियमित कार्मिकों की तर्ज पर वेतनमान एवं पदनाम देने का निर्णय किया है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को मिलेगा अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ

बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को पीजी डिग्री या समकक्ष डिप्लोमा होने पर अग्रिम वेतन वृद्धियों का पूर्ण लाभ देने का निर्णय किया है।
अभियोजन सेवा में एक और पदोन्नति का अवसर

मंत्रिमंडल ने अभियोजन सेवा के अधिकारियों को एक अतिरिक्त पदोन्नति का अवसर देने का निर्णय किया है। संयुक्त निदेशक अभियोजन का नवीन पद सृजित किया है। अतिरिक्त निदेशक के पद का पे लेवल एल-20 से एल-21 किया गया है।चार सेवा नियमों में संशोधन
मंत्रिमण्डल ने कार्मिक विभाग की अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की रिक्तियों के आरक्षण के संबंध में 17 जनवरी को जारी अधिसूचना में चार सेवा नियम जोड़े हैं। इनमें राजस्थान मत्स्य राज्य और अधीनस्थ सेवा नियम-2012, राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम-2001, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2013 और राजस्थान विद्यालय सहायक अधीनस्थ सेवा नियम-2015 शामिल होंगे।
दौसा का आयुर्विज्ञान महाविद्यालय पंडित नवल किशोर के नामआयुर्विज्ञान महाविद्यालय दौसा का नामकरण पं. नवल किशोर शर्मा के नाम किया है। मुख्यमंत्री ने शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी।
इन छात्रावासों को भूमि होगी आवंटित

वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट, भीलवाडा व रैगर समाज बीकानेर को भूमि आवंटिन प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। वीर गुर्जर विकास एवं धर्मार्थ ट्रस्ट को छात्रावास के लिए आरसी व्यास नगर योजना में 280.08 वर्गगज का भूखण्ड आरक्षित दर की 5 प्रतिशत दर पर आवंटित होगा। रैगर समाज बीकानेर को छात्रावास के लिए स्वर्ण जयंती योजना में 15000 वर्गफुट भूमि आवंटित होगी।

Hindi News / Jaipur / सीएम गहलोत ने कर्मचारियाें को दी बड़ी सौगात, नौकरी, पेंशन, स्‍पेशल-पे के लिए खोला खजाना

ट्रेंडिंग वीडियो