जल्दी ही 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों अपने जिलों में होंगे ट्रांसफर
सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के अध्यापक का अब अपने जिलों में ट्रांसफर हो सकेगा। पूर्व में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1903 अध्यापकों को टीएसपी क्षेत्र में लगाया गया था। जिसके बाद से ये शिक्षक वर्षों से टीएसपी क्षेत्र में है। अब सरकार टीएसपी क्षेत्र के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही में शिक्षकों की नई भर्ती कर रही है। इससे जल्दी ही 1903 नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों का अपने जिलों में ट्रांसफर हो सकेगा।
यह भी पढ़ें – सरिस्का टाइगर रिजर्व में दो शावकों का जन्म, खुशी से झूमे सीएम और वन अफसर
तय संख्या में ही ट्रांसफर व समायोजन होगा
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने बताया कि माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के अलग-अलग जिलों में तय संख्या में ही ट्रांसफर व समायोजन किया जाएगा। इसमें बांसवाड़ा से 202, चित्तौड़गढ़ से 12, डूंगरपुर से 160, उदयपुर से 760, प्रतापगढ़ से 424, राजसमंद से 47, सिरोही से 218 और पाली से 132 टीचर्स का समायोजन नॉन टीएसपी एरिया में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री गहलोत एक और चुनावी दांव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश के सभी वर्गों को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं। और उनके इस फैसले को भी आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 इस वर्ष दिसम्बर तक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 आरपीएस के हुए तबादले, लिस्ट देखें