scriptराजस्थान कैबिनेट की पहली बैठक आज, RAS मेंस परीक्षा व मीसा बंदियों की पेंशन पर होगा फैसला | Rajasthan Cabinet First Meeting Today Closed MISA Prisoners Pension will Start Again | Patrika News
जयपुर

राजस्थान कैबिनेट की पहली बैठक आज, RAS मेंस परीक्षा व मीसा बंदियों की पेंशन पर होगा फैसला

Rajasthan Cabinet Meeting Today : राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट की पहली बैठक आज होगी। यह उम्मीद है कि राजस्थान के मीसा बंदियों की बंद पेंशन फिर से शुरू होगी! इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के अंतिम छह माह के निर्णयों की समीक्षा के लिए कमेटी बन सकती है। साथ ही घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया जाएगा। आरएएस परीक्षा को आगे खिसकाया जाए या नहीं इस पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी।

जयपुरJan 18, 2024 / 09:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

bhajanlal_sharma.jpg

bhajan lal sharma

राजस्थान की भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को होगी। बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बुलाया गया है। बैठक में भजनलाल सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है। सबसे बड़ा फैसला मीसा बंदियों पर हो सकता है। कांग्रेस सरकार ने 2018 में सरकार बनने के करीब दस माह बाद मीसा बंदियों की पेंशन (लोकतंत्र रक्षक सम्मान निधि ) बंद कर दी थी। सरकार पहली ही बैठक में मीसा बंदियों को पेंशन देने पर लगी पाबंदी हटा सकती है। प्रदेश में मीसा और डीआईआर (डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स,1971( बंदियों की संख्या 700 से ज्यादा है। पिछली भाजपा सरकार इन्हें 25 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में दे रही थी।

सुबह करीब सवा 11 बजे शुरू होने वाली बैठक में दस से ज्यादा विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें वर्तमान में चल रहा आरएएस परीक्षा को स्थगित करने का मुद्दा भी शामिल है। कई मंत्री आरएएस परीक्षा को स्थगित कर तिथि आगे बढ़ाने का दबाव सरकार पर डाल रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के अंतिम छह माह में किए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने की घोषणा भी कर सकती है।

इन मुद्दों पर कैबिनेट में होगा फैसला

भाजपा के संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया जाएगा।
कांग्रेस सरकार के अंतिम छह माह के निर्णयों की समीक्षा के लिए मंत्रियों की समिति बन सकती है
मीसा बंदियों को पेंशन देने पर निर्णय होगा। इनको पिछली भाजपा सरकार ने लोकतंत्र सेनानी नाम दिया था।
विकसित राजस्थान बनाने के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा होगी।
सभी विभागों से मांगी गई 100 दिवसीय कार्ययोजना पर चर्चा होगी।
आरएएस परीक्षा स्थगित करने की मांग पर भी चर्चा होगी।
राज्यपाल के अभिभाषण का अनुमोदन किया जाएगा।
फरवरी में प्रस्तावित लेखानुदान पर भी चर्चा होगी।
पिछली सरकार के अंतिम समय में किए गए टेंडरए जिन पर कार्यादेश जारी नहीं हुए। उन पर भी चर्चा होगी।
महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा होगी। महाधिवक्ता नियुक्ति का अधिकार सीएम को दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान विधानसभा में आज बनेगा इतिहास, पहली बार बुलाई गई है सर्वदलीय बैठक

यह भी पढ़ें – रेलवे का नया अपडेट, गांधीनगर स्टेशन पर इस दिन से रुकेगी वंदेभारत ट्रेन

https://youtu.be/9LgtDlHYe5Y

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कैबिनेट की पहली बैठक आज, RAS मेंस परीक्षा व मीसा बंदियों की पेंशन पर होगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो