जयपुर में हो चुकी है मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा
सीएम बनने के बाद भजन लाल शर्मा ने सेवा सदन में आरएसएस और भाजपा के कई नेताओं के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की है। यह चर्चा का दौर दो दिन तक चला है। जल्द ही दिल्ली जाकर आलाकमान के साथ चर्चा की जाएगी और फिर मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
दोनों डिप्टी सीएम को भी मिलेंगे विभाग
दोनों उप मुख्यमंत्री को भी विभाग दिए जाएंगे। दोनों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। दो या इससे ज्यादा विभाग इन दोनों उप मुख्यमंत्री को मिल सकते हैं। सीएम के बाद सबसे मजबूत विभाग इन दोनों को दिए जा सकते हैं। सीएम खुद के पास वित्त, कार्मिक, गृह जैसे मजबूत विभाग रख सकते हैं।
अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को प्राथमिकता
राजस्थान के नए सीएम पहली बार विधायक बने हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल में भी अनुभवी पर नए चेहरे भारी पड़ेंगे। एक या दो बार के विधायकों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह दी जाएगी। पार्टी ने इस बार एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए हाथों में बागडोर देकर साफ कर दिया कि वह अब नए युग की शुरुआत करने जा रही है। मंत्रिमंडल में संघ को भी प्राथमिकता मिलने की पूरी संभावना है।