scriptRajasthan Bypoll 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर कांग्रेस व भाजपा की तस्वीर साफ, जानें चुनावी रण में किसके सामने कौन? | Rajasthan Bypoll 2024: The picture is clear on 7 seats of Rajasthan, these candidates of Congress-BJP will be face to face | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर कांग्रेस व भाजपा की तस्वीर साफ, जानें चुनावी रण में किसके सामने कौन?

Rajasthan by-election 2024: बीजेपी ने शेष बची सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सभी 7 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई। जानें बीजेपी और कांग्रेस के कौन-कौनसे प्रत्याशी आमने-सामने होंगे?

जयपुरOct 24, 2024 / 12:55 pm

Anil Prajapat

Rajasthan Bypoll 2024
Rajasthan BJP vs Congress: जयपुर। राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने शेष बची सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इसके साथ ही प्रदेश की 7 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकाबला तय हो गया है। सलूंबर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने महिला उम्मीदवारों पर दांव खेला है। बता दें कि उपचुनाव में प्रदेश की पांच सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, चौरासी और खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बीजेपी ने पहले 6 सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान किया था। बीजेपी ने दौसा से जगमोहन मीना, सलूंबर से शांता देवी मीना, झुंझनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ में सुखवंत सिंह, खींवसर से रेवतराम डांगा और देवली-उनियारा से राजेन्द्र गुर्जर को चुनावी रण में उतारा है। वहीं, अब शेष बची चौरासी सीट पर भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। इधर, कांग्रेस ने दौसा से दीनदयाल बैरवा, सलूंबर से रेशमा मीणा, झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर खान, खींवसर से रतन चौधरी, देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीना और चौरासी से महेश रोत को टिकट दिया है। इसके साथ ही सभी सीटों पर पूरी तरह तस्वीर साफ हो चुकी है।

इन सात सीटों पर तस्वीर साफ

Dausa By-Election
1. दौसा विधानसभा सीट: यहां बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट पर पायलट का वर्चस्व है। वहीं, किरोड़ी मीना की सांख दांव पर है। बीजेपी नेता जगमोहन ने पिछले विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी ने दोनों बार टिकट नहीं दिया।
अब पूर्वी राजस्थान में पार्टी किरोड़ी मीना के प्रभाव का फायदा लेना चाहती है। इसलिए उनके भाई को उतारा गया है। भाजपा लगातार दो बार से यह सीट हार रही है। जगमोहन मीना रिटायर्ड आरएएस हैं और करीब दस साल से राजनीति में सक्रिय हैं। वहीं, कांग्रेस ने दौसा के पूर्व प्रधान रह चुके दीनदयाल बैरवा पर दांव खेला हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी बीना बैरवा लवाण की प्रधान हैं। दीनदयाल पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सचिन पायलट और मुरारीलाल मीना के नजदीकी हैं।
Salumber By-election
2. सलूंबर विधानसभा सीट: यहां बीजेपी की शांता देवी मीना और कांग्रेस की रेशमा मीणा आमने-सामने है। अमृतलाल मीना के निधन के बाद खाली हुई सलूम्बर सीट से उनकी पत्नी को उतारा गया है। वह सेमारी से दो बार सरपंच रह चुकी हैं। सेमारी को नगर पालिका का दर्जा मिला तो शांता देवी को नगर पालिका अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ये वर्तमान में भी इसी पद पर हैं। पार्टी यहां सहानुभूति का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहती है। वहीं, सलूंबर से 2018 में बागी होकर चुनाव लड़ी रेशमा मीणा पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है।
jhunjhunu by-election
3. झुंझनूं विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के राजेन्द्र भांबू और कांग्रेस के अमित ओला आमने-सामने है। झुंझुनूं सीट पर भाजपा राजेन्द्र भांबू की वजह से पिछले चुनाव में हार झेल चुकी है। भांबू पिछले चुनाव में टिकट कटने के बाद बागी हो गए थे। वहीं, कांग्रेस ने झुंझुनूं से अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। उनके दादा शीशराम ओला पांच बार सांसद व आठ बार विधायक रह चुके हैं। पिता बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से लगातार चार बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके। विधानसभा चुनाव के लिए ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी मैदान में है।
Ramgarh By-election
4. रामगढ़ विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान के ​बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। सुखवंत सिंह की वजह से भाजपा को पिछले चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब बीजेपी ने उन पर विश्वास जताया है। वहीं, दिवंगत विधायक जुबेर खान के छोटे आर्यन जुबेर खान को कांग्रेस ने चुनावी रण में उतारा है। बीते 4 दशक से रामगढ़ की कांग्रेस की राजनीति में इस परिवार का दबदबा है।
Khinvsar by-election
5. खींवसर विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के रेवतराम डांगा और कांग्रेस के डाॅ. रतन चौधरी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। रेवतराम डांगा एक मात्र प्रत्याशी हैं, जिन पर बीजेपी ने लगातार दूसरी बार दांव खेला है। डांगा पिछली बार मात्र 2 हजार 59 वोटों से हनुमान बेनीवाल से हार गए थे। वहीं, कांग्रेस ने सेवानिवृत्त डीआईजी सवाईसिंह चौधरी की पत्नी डाॅ. रतन चौधरी को चुनावी रण में उतारा है।
Deoli-Uniara Assembly constituency
6. देवली-उनियारा विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस के कस्तूर चंद मीना के बीच मुकाबला है। भाजपा ने पिछले चुनाव में गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला को टिकट दिया था। लेकिन, वे चुनाव हार गए थे। हालांकि, पार्टी ने यहां जीत के लिए जातिगत समीकरण को साधते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र को मौका दिया है। वहीं, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में अधिकारी पद रहे कस्तूर चंद मीना पर कांग्रेस ने दांव खेला है।
chorasi By-election
7. चौरासी विधानसभा सीट: इस सीट पर बीजेपी के कारीलाल ननोमा और कांग्रेस के महेश रोत आमने-सामने होंगे। बीजेपी ने पूर्व मंत्री सुशील कटारा का टिकट काटकर चौरासी सीट से नए चेहरे को चुनावी रण में उतारा है। कारीलाल ननोमा सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान हैं। वहीं, कांग्रेस ने महेश रोत को युवा चेहरे के तौर पर मौका दिया गया है। महेश रोत छात्र नेता रहे हैं, पहले NSUI और फिर यूथ कांग्रेस में रहे। महेश रोत सांसरपुर पंचायत से सरपंच हैं।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने कहां से किसे और क्यों बनाया प्रत्याशी, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

चौरासी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

चौरासी सीट पर बाप और कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है। लेकिन, बीजेपी ने इस सीट पर आखिरी में उम्मीदवार का ऐलान किया है। गुरुवार को बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चौरासी विधानसभा सीट से कारीलाल ननोमा को चुनावी रण में उतारा गया है। इस सीट पर बीजेपी के कारीलाल ननोमा, बाप के अनिल कटारा और कांग्रेस के महेश रोत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, इस क्षेत्र में बाप पार्टी का काफी दबदबा है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की राह आसान नहीं मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें

पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिलते ही पति ने BJP को कहा ‘अलविदा’, कांग्रेस ने इस सीट पर कर दिया खेला

अभी आरएलपी की लिस्ट का इंतजार

भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने दो ही सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है। बाप पार्टी ने चौरासी से अनिल कटारा और सलूंबर से जितेश कटारा को टिकट दिया है। वहीं, अभी तक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने किसी भी सीट पर ​उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि आरएलपी कभी भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
Rajasthan by-election

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर कांग्रेस व भाजपा की तस्वीर साफ, जानें चुनावी रण में किसके सामने कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो