दरअसल, राजस्थान में उपचुनावों की तारीख की घोषणा होते ही बीजेपी में 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं। चर्चा है कि राजस्थान भाजपा द्वारा दिल्ली में 3 नामों का पैनल बनाकर भेजा गया है। संभवना है कि इन उम्मीदवारों में से कई नाम पैनल में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में उपचुनावों की तारीख का एलान, चुनाव आयोग ने कर दी घोषणा
BJP में 7 सीटों पर ये हैं दावेदार
देवली-उनियारा- इस सीट पर बीजेपी किसी भी गुर्जर नेता को मौका दे सकती है, जिसमें दो नाम विजय बैंसला और सौम्या गुर्जर के हैं। वहीं राजेन्द्र गुर्जर का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। दौसा- यहां से भाजपा के दिग्गज नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा, पूर्व विधायक शंकर शर्मा और नंदलाल बंशीवाल दावेदारी कर रहे हैं। रामगढ़- इस सीट पर बीजेपी अपने बागी सुखविंदर पर दांव लगा सकती है। इनके अलवा ज्ञानदेव आहुजा के भतीजे जय आहुजा और बनवारीलाल सिंघल का भी नाम चर्चा में है।
झुंझुनूं- भाजपा में इस बार 2023 का चुनाव हारे निशित चौधरी, निर्दलीय चुनाव लड़े राजेन्द्र भांबू और जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी मजबूती से दावा ठोक रहे हैं। खींवसर- नागौर के दिग्गज सियासी परिवार मिर्धा फैमिली से ज्योति मिर्धा फिर एक बार दौड़ हैं। वहीं रेवतराम डांगा, सीआर चौधरी भी मजबूती से दावेदारी जता रहे हैं।
सलूंबर- दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा के बाद चर्चा है कि भाजपा उनके परिवार में ही टिकट देकर सहानुभूति लहर का फायदा ले सकती है। मीणा की पत्नी अभी सरपंच हैं और राजनीति में सक्रिय हैं। वहीं, अविनाश मीणा, नरेन्द्र मीणा, दुर्गाप्रसाद मीणा का भी नाम चर्चा में है।
चौरासी- बीजेपी हाल ही में बांसवाडा लोकसभा सीट पर बुरी तरह से शिकस्त खा चुके महेंद्रजीत मालवीया पर बीजेपी एक बार फिर दांव लगा सकती है। वहीं, सुशील कटारा और महेन्द्र बारजोड़ का भी नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।