scriptराजस्थान की 7 सीटों पर मतदान संपन्न, सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार; जानें कहां कितनी हुई वोटिंग | Rajasthan by-election: Voting concluded on 7 seats of Rajasthan, CM expressed gratitude to voters; Know how much voting took place where | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की 7 सीटों पर मतदान संपन्न, सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार; जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया। खींवसर में सर्वाधिक 75.27 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे स्थान पर रामगढ़ में 75.27 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।

जयपुरNov 13, 2024 / 10:25 pm

Suman Saurabh

जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गया। 23 को नतीजे आएंगे। मतदान प्रतिशत की बात करें तो खींवसर में सर्वाधिक 75.27 फीसदी मतदान हुआ। दूसरे स्थान पर रामगढ़ में 75.27 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। इसके बाद क्रमश: चौरासी -71.75, सालूंबर- 67.68, झुंझुनूं- 66.14, देवली-उनियारा- 65.01 एवं सबसे कम दौसा-62.3 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। कुछ स्थानों पर नव दम्पति भी मतदान करने पहुंचे।
Rajasthan by-election: Voting concluded on 7 seats of Rajasthan, CM expressed gratitude to voters; Know how much voting took place where

सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की समाप्ति के बाद बुधवार शाम को मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती एवं विकास के लिए जागरूकता से मतदान कर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। राजस्थान की जनता समझदार है और उसने सोच-समझकर मतदान किया है।

सुर्खियों में आए नरेश मीणा, गिरफ्तारी की मांग

मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं भी देखने को मिली है। इस दौरान देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने निर्वाचन के लिए तैनात RAS अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी मांग होने लगी। RAS एसोसिएशन ने घटनाक्रम पर कड़ी आपत्ति जाहिर किया है। हड़ताल की भी चेतावनी दी है। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर मुख्य सचिव सुधांशु पंत और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को ज्ञापन दिया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की 7 सीटों पर मतदान संपन्न, सीएम ने मतदाताओं का जताया आभार; जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो