दरअसल, फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आकलन के हिसाब से
राजस्थान की दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर और सलूंबर सीटें भाजपा के खाते में जा सकती हैं। वहीं, रामगढ़ सीट कांगेस और चौरासी सीट बाप पार्टी के खाते में जा सकती है। हालांकि ‘पत्रिका’ इस आकलन का समर्थन नहीं करता है। ‘पत्रिका’ का हमेशा से ही चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों पर विश्वास रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार का आकलन
झुंझुनू – बीजेपी की जीत का दावा
संलूबर – बीजेपी की जीत का दावा
खींवसर – बीजेपी की जीत का दावा
रामगढ़ – कांग्रेस की जीत का दावा
देवली-उनियारा – बीजेपी की जीत का दावा
दोसा – बीजेपी की जीत का दावा
चौरासी – BAP की जीत का दावा
कांग्रेस-RLP को लग सकता है झटका
गौरतलब है कि फलोदी सट्टा बाजार के आकलन की मानें तो 7 सीटों में कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 1 सीट मिलती हुई दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में भी 1 सीट जाने का दावा किया जा रहा है। अगर परिणाम इसी अनुरूप आते हैं तो कांग्रेस पार्टी को तीन सीटों को नुकसान होने जा रहा है, वहीं, खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका लग सकता है। क्योंकि इन सात सीटों में से चार कांग्रेस के पास थी, वहीं एक-एक सीट बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास थी।
4 पर त्रिकोणीय, 3 पर सीधी टक्कर
बताते चलें कि राजस्थान में दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ था, दौसा में सबसे कम मतदान हुआ था। राजस्थान में चार सीटों पर त्रिकोणीय और तीन पर बीजेपी तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।