क्षेत्रीय दलों ने उपचुनाव को लेकर जिताऊ चेहरों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि बीएपी और रालोपा ने उपचुनाव की तैयारियां तो शुरू कर दी है, लेकिन दोनों ही दल चुनाव अकेले लड़ेंगे या कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जल्द ही दोनों दलों की कांग्रेस के साथ बातचीत होगी और उसके बाद ही स्थिति साफ होगी। हालांकि बीएपी की चौरासी और सलूंबर सीट पर तैयारी चल रही है।
बसपा पहली बार लड़ेगी उपचुनाव
बसपा भी उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी या कुछ ही सीटों पर, इस पर निर्णय करने के लिए बसपा के तमाम जिलाध्यक्षों और जोनल प्रभारियों की बुधवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रकाश आनंद भी शामिल होंगे। बसपा पहली बार उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।