scriptRajasthan Budget 2024: जब डोटासरा ने राठौड़ पर ली चुटकी, ठहाकों से गूंजा सदन | Rajasthan Budget 2024: When Dotasara took a dig at Rathore, the house echoed with laughter | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2024: जब डोटासरा ने राठौड़ पर ली चुटकी, ठहाकों से गूंजा सदन

दिया कुमारी के बजट भाषण के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जिससे पूरे सदन की हंसी छूट गई।

जयपुरJul 10, 2024 / 05:24 pm

Santosh Trivedi

rajasthan budget live update
Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 2 घंटे 50 मिनट के बजट भाषण में राजस्थान की विकास की तस्वीर सामने रखी। इस दौरान विपक्ष ने कई बार हंगामा किया। मगर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें शांत कराया।
दिया कुमारी के बजट भाषण के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ जिससे पूरे सदन की हंसी छूट गई। दरअसल, वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच सीकर के लक्ष्मणगढ़ से विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर चुटकी ली। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कुछ भी कहो, आज राजेंद्र राठौड़ की कमी खल रही है।
इस पर दिया कुमारी सहित सदन में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे। इसके बाद स्पीकर देवनानी ने डोटासरा को टोकते हुए कहा कि आप उनकी कमी को पूरा कर रहे हो क्या? हंसी ठिठोली के बीच दिया कुमारी ने फिर से बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया।
आपको बता दें, भाजपा के दिग्गज नेता href="https://www.patrika.com/churu-news/rajasthan-politics-rajendra-rathore-said-this-time-we-have-also-tasted-the-bitter-taste-of-defeat-18791457" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/churu-news/rajasthan-politics-rajendra-rathore-said-this-time-we-have-also-tasted-the-bitter-taste-of-defeat-18791457" target="_blank" rel="noopener">राजेन्द्र राठौड़ इस बार विधानसभा चुनाव हार गए हैं। इस बार का विधानसभा चुनाव उन्होंने चूरू की जगह तारानगर से लड़ा। मगर, कांग्रेस के नरेन्द्र बुड़ानिया ने उन्हें 9 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया था।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Budget 2024: जब डोटासरा ने राठौड़ पर ली चुटकी, ठहाकों से गूंजा सदन

ट्रेंडिंग वीडियो