scriptRajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले – सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई | Rajasthan Budget 2024 Tikaram Jully Big Reaction said only Empty Announcements were made | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले – सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई

Rajasthan Budget 2024 Reaction : राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया की।

जयपुरJul 10, 2024 / 05:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Budget 2024 Tikaram Jully Big Reaction said only Empty Announcements were made

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले- सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई

Rajasthan Budget 2024 Reaction : राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने बुधवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान की डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 171 मिनट लगातार यह बजट विधानसभा सदन पटल पर पेश किया। राजस्थान बजट पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कड़ी प्रतिक्रिया दी। टीकाराम जूली ने
राजस्थान बजट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज का बजट पूर्व अपेक्षित निराशाओं से ही पूर्णत: घिरा हुआ नजर आया। गांव, देहात में किसान, जवान, मज़दूर किसी तबके के लिए इस बजट में कुछ दिखाई नहीं देता है। इस पूरे बजट में सिर्फ़ भाजपा नेताओं की सामंतवादी विचारधारा नजर आती है।

भाजपा सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन

बजट पर टीकाराम जूली ने आगे कहाकि राजस्थान की भाजपा सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन है। इस बजट में केवल झूठे भाषण, थोथी घोषणाएं, मिथ्या तथ्यों एवं निराशाओं का अम्बार दिखाई पड़ता है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट में किसानों की बल्ले-बल्ले, ब्याज मुक्त ऋण सहित मिले कई तोहफे

बजट में किसी को कोई राहत नहीं

टीकाराम जूली ने कहा कि बजट में किसान के लिए MSP, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, स्वास्थ्य सुविधाएं, तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नहीं आती है। बजट में न किसान न जवान न महिला न आमजन किसी के लिए कोई राहत नहीं दिखाई देती है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई। भाजपा के अपने संकल्प पत्र में की गई झूठी घोषणाओं में कोई घोषणा धरातल पर पूरी होती नजर नहीं आती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट पर टीकाराम जूली की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले – सिर्फ थोथी घोषणाएं हुई

ट्रेंडिंग वीडियो