scriptRajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट में जयपुर को क्या मिला, यहां देखें बड़ी घोषणाएं | Rajasthan budget 2024 Jaipur see full news | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट में जयपुर को क्या मिला, यहां देखें बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2024: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश किया। बजट में राजधानी जयपुर के लिए कई घोषणा हुई। शहर में फ्लाओवर, आरयूबी, एलीवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाएगा।

जयपुरJul 10, 2024 / 04:45 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024: जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पूर्ण बजट पेश किया। बजट में राजधानी जयपुर के लिए कई घोषणा हुई। शहर में फ्लाओवर, आरयूबी, एलीवेटेड रोड का निर्माण करवाया जाएगा।

जयपुर को लेकर ये हुई बड़ी घोषणाएं

  1. जनक मार्ग से शुरू होकर खातीपुरा मोड़ से क्वींस रोड होते हुए पुरानी चुंगी पर अंडरपास बनाने झारखंड मोड़ से सिरसी रोड पर गौतम मार्ग तक एलीवेटेड रोड की DPR बनाई जाएगी।
  2. सी.जोन बाइपास पर सिरसी रोड पर राणा कुम्भा रोड से होते हुए सिरसी मोड़ तक एलीवेटेड रोड की डीपीआर बनाई जाएगी।
  3. जयपुर में नाड़ी का फाटक पर 4 लेन का आरओबी बनाया जाएगा। इसकी लागत 86 करोड़ 89 लाख आएगी।
  4. सीतावाली फाटक और बैनाड फाटक के बीच 14 करोड़ 37 लाख की लागत से रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी)।
  5. जयपुर के जगतपुरा में स्थित सीबीआई फाटक पर 95 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा।
  6. सालीग्रामपुरा फाटक पर 86 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा।
  7. जयपुर में सहकार मार्ग, इमली फाटक पर 65 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
  8. रिद्धि-सिद्धि, गोपालपुरा पर 72 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
  9. महिन्द्रा सेज, जयपुर के पास 250 व 200 फीट सड़क के इंटरसेक्शन पर 90 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
  10. पृथ्वीराज दक्षिणी क्षेत्र में वंदे मातरम सड़क पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर 98 करोड़ की लागत से फ्लाइओवर बनाया जाएगा।
  11. सांगानेर फ्लाइओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक 170 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेडेट रोड बनाई जाएगी।
  12. जयपुर में अम्बेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा और यहां से जवाहर सर्किल तक एलीवेटेड रोड निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार करना।
  13. जयपुर में कलक्ट्रेट सर्किल से राजमहल पैलेस होटल चौराहा (सरदार पटेल मार्ग) तक एलीवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करना।
  14. जयपुर में टोंक रोड से फागी रोड के बीच सड़क निर्माण किया जाएगा, इसके लिए 3 करोड़ रुपए की लागत से फिजिबिलिटी स्टडी करवाई जाएगी।
  15. जयपुर में सेक्टर रोड के निर्माण के लिए प्रथम चरण में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  16. जयपुर के विद्याधर नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण के लिए 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  17. जयपुर के विद्याधर नगर में जल भराव की समस्या का निस्तारण व मुरलीपुरा व विद्याधर नगर में 70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज कार्य किया जाएगा।
  18. महला आवासीय योजना में 39 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से 365 आवासों को निर्माण किया जाएगा।
  19. जयपुर के परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर काम शुरू करवाया जाएगा।
  20. ट्रैफिक की समस्या का समाधान के लिए 1500 से ज्यादा पुलिस वॉलेंटियर्स दिए जाएंगे।
  21. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इस साल एक लाख पदों पर होगी भर्ती

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार के बजट में जयपुर को क्या मिला, यहां देखें बड़ी घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो