scriptनेताओं के ‘प्रमोशन’ के बाद फिर सड़क पर दिखेगा BJP का आंदोलन, आज भीलवाड़ा-जैसलमेर में ‘हल्ला बोल’ | Rajasthan BJP protest against Ashok Gehlot Government Latest News | Patrika News
जयपुर

नेताओं के ‘प्रमोशन’ के बाद फिर सड़क पर दिखेगा BJP का आंदोलन, आज भीलवाड़ा-जैसलमेर में ‘हल्ला बोल’

– राजस्थान भाजपा का सरकार विरोधी ‘हल्ला बोल’, जन आक्रोश अभियान का तीसरा चरण आज से, भीलवाड़ा और जैसलमेर में विरोध-प्रदर्शन और महासभा, ‘प्रमोशन’ के बाद नए तेवर में दिखेंगे सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़

जयपुरApr 04, 2023 / 10:31 am

Nakul Devarshi

Rajasthan BJP protest against Ashok Gehlot Government Latest News

जयपुर।

गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा का ‘हल्ला बोल’ जारी है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज से राज्य सरकार विरोधी ‘जन आक्रोश व महाघेराव’ के तीसरे चरण की शुरुआत आज से होगी। इस दौरान विभिन्न ज़िलों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा।

 

जोशी-राठौड़ की मौजूदगी में ‘शक्ति प्रदर्शन’
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में आज भीलवाड़ा में जन आक्रोश महासभा रखी गई है। दोनों नेताओं को ‘प्रमोशन’ के बाद मिली नई ज़िम्मेदारी के बाद ये पहली बड़ी आक्रोश सभा रहेगी। महासभा में ज़्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ ‘शक्ति प्रदर्शन’ संभावित है।

जैसलमेर में भी ‘हल्लाबोल’
‘जन आक्रोश’ अभियान के तहत आज जैसलमेर में भी ‘जन आक्रोश महा घेराव’ रखा गया है। इस घेराव कार्यक्रम के ज़रिये आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इसके बाद जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार जैसलमेर कलेक्ट्रेट पर ‘जन आक्रोश महा घेराव’ में केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित ज़िले के पार्टी पदाधिकारी, सीनियर नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

भाजपा उपाध्यक्ष हिम्मत राम चौधरी ने बताया कि महा घेराव कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा किसान और महिलाएं भी शामिल होकर अपनी बुलंद करेंगी।

Hindi News / Jaipur / नेताओं के ‘प्रमोशन’ के बाद फिर सड़क पर दिखेगा BJP का आंदोलन, आज भीलवाड़ा-जैसलमेर में ‘हल्ला बोल’

ट्रेंडिंग वीडियो