जयपुर

विधानसभा में भिड़े दो क्षत्रिय योद्धा, जमकर चलाए शब्दों के बाण

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरJan 18, 2019 / 07:48 pm

pushpendra shekhawat

विधानसभा में भिड़े दो क्षत्रिय योद्धा, जमकर चलाए शब्दों के बाण

शादाब अहमद / जयपुर. विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार चल रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे पर तीखे शब्दबाण चला रहे हैं। विपक्ष के उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अभिभाषण को नीतिहीन और दिशाहीन करार दिया। वहीं राठौड़ ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह रहे दो बैलों की जोड़ी का उदाहरण देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जोड़ी पर तंज कसा और कांग्रेस का भ्रम लोकसभा चुनाव में टूटने का दावा किया। राठौड़ की परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से भी तीखी बहस हुई।
 

राठौड़ ने बहस के दौरान किसान कर्जमाफी पर कहा कि अब सरकार केन्द्र से मदद मांग रही है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली विधानसभा में विपक्ष का कद महज एक मिनी बस की सवारी के बराबर बताया तो सदन में हंगामा हो गया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाब दिया कि राठौड़ को कांग्रेस की सारी चिंता क्यों है। वह बोलने में मास्टर है। भाजपा की हार का कारण घमंड ही तो है। फिर भी इसमें कमी नहीं दिख रही। इसी बीच विधायक अशोक लाहोटी ने कह दिया कि खाचिरयावास भी भाजपा से सीख कर ही गए हैं। इस पर खाचरियावास ने पलटवार किया और कहा कि भैरोसिंह शेखावत ने भाजपा को खड़ा किया और पार्टी के नेता उनके ही सगे नहीं हुए। फिर वो मेरे कैसे हो सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा में भिड़े दो क्षत्रिय योद्धा, जमकर चलाए शब्दों के बाण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.