scriptRajasthan Roadways की सेवा हुई और मजबूत, जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी 590 नई बसें | Rajasthan Assembly Election 2023 CM Ashok Gehlot Gift 590 New Rajasthan Roadways Buses | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Roadways की सेवा हुई और मजबूत, जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी 590 नई बसें

Rajasthan Roadways New Bus: राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सेवा को और मजबूत किया जाएगा। बसों की चैसिस खरीदने के बाद अब रोडवेज प्रशासन ने बसें बनाने के लिए बॉडी कंस्ट्रक्शन का टेंडर जारी कर दिया है।

जयपुरAug 11, 2023 / 07:22 pm

Nupur Sharma

patrika_news__4.jpg

जयपुर। Rajasthan Roadways New Bus: राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में परिवहन सेवा को और मजबूत किया जाएगा। बसों की चैसिस खरीदने के बाद अब रोडवेज प्रशासन ने बसें बनाने के लिए बॉडी कंस्ट्रक्शन का टेंडर जारी कर दिया है। जिसके बाद रोडवेज प्रशासन 590 बसें खरीदने जा रहा है। राजस्थान रोडवेज द्वारा इसी माह चैसिस का वर्क ऑर्डर जारी करने के तीन माह बाद नई बसें रोडवेज बेड़े में शामिल होनी शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें

सोने की कीमत में 450 रुपये की गिरावट, चांदी भी पुरानी कीमत से गिरा, जानिए 4 महानगरों की रेट

पिछले महीने राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने नई बसों की खरीद के लिए चैसिस का टेंडर जारी किया था, जिसके बाद निजी बस निर्माता कंपनियों से 18 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। अब बसों की बॉडी बनाने के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है। 590 बसों की चैसिस के लिए पहले 114 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विचार किया गया, जिसके बाद 141 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आने पर रोडवेज चेयरमैन ने टेंडर रद्द कर दिया। अब नए प्रस्ताव में अनुमानित लागत 138.75 करोड़ रुपये मानी गई है।

जानिए कैसे तैयार होंगी 590 बसें
रोडवेज प्रशासन ने ईप्रॉक पोर्टल पर टेंडर जारी किया। बस चैसिस की लागत 138.75 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं बस की बॉडी बनाने में करीब 88 करोड़ की अनुमानित लागत मानी गई है। 340 ब्लू लाइन बसों के लिए 37.40 करोड़ रुपये और 150 स्टार लाइन बसों के लिए 27.75 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत मानी गई है। 100 नॉन एसी स्लीपर बसों की बॉडी कॉस्ट 22 करोड़ रुपये होगी। बस बॉडी बनाने वाली कंपनियां 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगी। इसी महीने चैसिस का वर्क ऑर्डर होने के बाद बॉडी बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

एक सावन जमकर बरसा, दूसरे में पड़ा सूखा, 15 दिन बाद होगी झमाझम बारिश

राजस्थान रोडवेज के पास कितनी है बसें
वर्तमान में रोडवेज बेड़े में 2915 बसें हैं। करीब 700 बसें पहले से ही अनुबंध पर चल रही हैं। 398 नई बसें अनुबंध पर ली गई, जिनमें से 200 बसें मिल चुकी हैं। 590 नई बसें खरीदने से कुल संख्या करीब 4000 हो जाएगी। बजट घोषणा में 1000 बसें और मिल गई तो सुखिया 5000 को पार कर जाएगी।

https://youtu.be/OXeHytehM3E

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Roadways की सेवा हुई और मजबूत, जल्द ही सड़कों पर दौड़ेंगी 590 नई बसें

ट्रेंडिंग वीडियो