scriptRajasthan BJP : पीएम मोदी की रवानगी के ‘अचानक’ बाद आज क्यों आ रहे शाह-नड्डा? सामने आई ये बड़ी वजह | rajasthan assembly election 2023 amit shah jp nadda jaipur visit | Patrika News
जयपुर

Rajasthan BJP : पीएम मोदी की रवानगी के ‘अचानक’ बाद आज क्यों आ रहे शाह-नड्डा? सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे लगने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर आ रहे हैं।

जयपुरSep 27, 2023 / 11:38 am

Nakul Devarshi

rajasthan assembly election 2023 amit shah jp nadda jaipur visit
जयपुर।

राजस्थान में सियासी पारा दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी शंखनाद से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे को अभी ज़्यादा वक्त भी नहीं बीता है कि भाजपा के दो दिग्गज नेता आज जयपुर आकर चुनावी मंथन करने जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अचानक बने जयपुर दौरे ने सूबे की राजनीति को और ज़्यादा गरमा दिया है।
भाजपा-संघ नेताओं के साथ मंत्रणा
जानकारी के अनुसार शाह-नड्डा अपने जयपुर दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े कुछ शीर्ष पदाधिकारियों से भी मिलेंगे।
मैराथन बैठकों का व्यस्त कार्यक्रम
शाह-नड्डा जयपुर दौरे के दौरान मैराथन बैठकों में व्यस्त रहने वाले हैं। दोनों नेताओं के विभिन्न सत्र में नेताओं से मुलाकातों का शेड्यूल बनाया गया है। इन बैठकों में चुनावी मंत्रणा के साथ ही आगामी रणनीति पर मंथन करेंगे।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के सामने युवकों ने लगाए ERCP के नारे, जानें फिर क्या हुआ?

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर नज़र
दोनों वरिष्ठतम नेताओं का दौरा ऐसे समय में लग रहा है जब भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक नहीं बल्कि दो सूचियां जारी कर दी हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में भी पहली सूची जारी हो चुकी है। ऐसे में अब पार्टी का पूरा फोकस शेष रहे राजस्थान पर है।
माना जा रहा है कि शाह-नड्डा के इस दौरे पर पहली सूची में जारी किये जाने दावेदारों पर मंथन करने एक नाम फाइनल कर लिया जाएगा। इसके बाद किसी भी वक्त पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस ‘फॉर्मूले’ ने राजस्थान में मचा डाली है खलबली, जानें क्या है बड़ी वजह?

ये रहेगा शाह-नड्डा कार्यक्रम
– शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
– एयरपोर्ट से दोनों नेता सीधे प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे
– रात 8 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे
– बैठक के बाद रात्रि विश्राम जयपुर में
– गुरुवार सुबह दोनों नेता जाएंगे संघ कार्यालय
– आगामी चुनावों में संघ की भूमिका पर करेंगे चर्चा
https://youtu.be/kzCm96tmXz0

Hindi News / Jaipur / Rajasthan BJP : पीएम मोदी की रवानगी के ‘अचानक’ बाद आज क्यों आ रहे शाह-नड्डा? सामने आई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो