scriptRajasthan By-election : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 64 प्रतिशत वोटिंग, रामगढ़ में पड़े 71.45 फीसद मत | Rajasthan Assembly by-election till 5 PM About 64 Percent Voting 71.45 Percent Votes in Ramgarh Jhunjhunu Khinvsar Dausa Deoli Uniara Khinvsar Salumber | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By-election : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 64 प्रतिशत वोटिंग, रामगढ़ में पड़े 71.45 फीसद मत

Rajasthan By-election : राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी एवं सलूंबर के उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में दोपहर 5 बजे तक करीब 64 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। अब आखिरी एक घंटा वोटिंग का चल रहा है।

जयपुरNov 13, 2024 / 06:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Assembly by-election till 5 PM About 64 Percent Voting 71.45 Percent Votes in Ramgarh Jhunjhunu Khinvsar Dausa Deoli Uniara Khinvsar Salumber
Rajasthan By-election : राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी एवं सलूंबर के उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में शाम 5 बजे तक करीब 64 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 5 बजे दौसा में 55.63 फीसद मतदान, झुन्झुंनू में 61.80 प्रतिशत मतदान, चौरासी में 68.55 प्रतिशत मतदान, रामगढ़ में 71.45 फीसद मतदान, देवली उनियारा में 60.61 फीसद मतदान, खींवसर में 71.04 फीसद मतदान और सलूम्बर में 64.19 फीसद मतदान अभी तक पड़ा है।

दोपहर तीन बजे मतदान प्रतिशत

1- झुन्झुंनू (जिला-झुन्झुनू) – 49.47 प्रतिशत मतदान।
2- रामगढ़ (जिला-अलवर) – 60.74 प्रतिशत मतदान।
3- दौसा (जिला-दौसा) – 44.38 प्रतिशत मतदान।
4- देवली उनियारा (जिला टोंक) – 49.82 प्रतिशत मतदान।
5- खींवसर (जिला-नागौर) – 58.03 प्रतिशत मतदान।
6- सलूम्बर (जिला-उदयपुर) – 48.30 प्रतिशत मतदान।
7- चौरासी (जिला-डूंगरपुर) – 55.28 प्रतिशत मतदान।
यह भी पढ़ें

अजब गजब : दो राज्यों को जोड़ती है सिर्फ 30 फीट लोहे की सीढ़ी

दोपहर 1 बजे मतदान प्रतिशत 39.35 रहा

मतदान सुबह 7 बजे शांतिपूर्वक एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और हल्की ठंड के बीच शुरुआत में मतदान थोड़ा धीमा रहा लेकिन बाद मतदान केन्द्रों पर पहले 2 घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले और मतदान के 4 घंटे में यह मतदान 24.83 प्रतिशत पहुंचा और इसके 2 घंटे बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान 39.35 प्रतिशत पहुंच गया। इन छह घंटों में सर्वाधिक मतदान 45.40 प्रतिशत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया जबकि खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूंबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37.78 झुंझुनूं में 35.71 एवं दौसा में विधानसभा क्षेत्र में 32.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By-Election : राजस्थान उपचुनाव में रोचक तस्वीरें, जिन्होंने दिल को छुआ

मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह

मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। कुछ स्थानों पर नव दम्पति भी मतदान करने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें

अब मक्का का गढ़ नहीं रहा बांसवाड़ा, यहां पर इस फसल की मची है जमकर धूम

नरेश मीणा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे पेन डाउन

मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद अधिकारियों में आक्रोश है। RAS एसोसिएशन के सदस्य ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात कर नरेश मीणा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। RAS अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By-election : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 64 प्रतिशत वोटिंग, रामगढ़ में पड़े 71.45 फीसद मत

ट्रेंडिंग वीडियो