कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू
कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी प्रदेश में कई स्वास्थ्य योजनाएं लागू हैं। उनमें मरीज का रिकॉर्ड रखने की सुविधा नहीं है। अब इस कार्ड से जांचों का दोहराव और संसाधनों पर भार कम होगा।ऐसे बनवाएं कार्ड
1- क्यूआर कोड स्कैन करें।2- ब्राउजर में http//abha.abdm.gov.in लिंक खोलें क्लिक करें, आभा नंबर बनाएं।
3- क्लिक करें,अपना आभा नंबर बनाएं आधार से।
4- आधार नंबर दर्ज करें।
5- ओटीपी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
6- अपना आभा तैयार करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
आमजन को ये होंगे फायदे
1- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से स्टोर किया जा सकता है। ताकि आप उन्हें जरूरत पड़ने पर शेयर कर सकें।2- पंजीकृत स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
3- अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को डिजिटल प्राप्त कर सकते हैं।
4- हेल्थकेयर प्रोफेशनल से टेली परामर्श किया जा सकता है, इससे समय की बचत होगी।
5- कतार में खड़े होने से आजादी।
6- ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
7- अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 और 108 पर संपर्क किया जा सकता है।