Jaipur Heavy Rain Alert: जयपुर। राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन शाम को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर करीब एक घंटे तक चला। जयपुर में देर शाम हुई बारिश के चलते गोपालपुरा बाइपास, जगतपुरा पुलिया, बाइस गोदाम सहित कई जगह जलभराव हो गया। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे जयपुर शहर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में गुरुवार को सुबह की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे और कई कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई। लेकिन, शाम होते-होते मौसम पलट गया और झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, देर शाम तक शहरभर में रुकरुक बारिश का दौर जारी है।
बारिश के चलते मानसरोवर और 200 फीट बाइपास क्षेत्र में सड़कें लबालब हो गई। ऐसे में जिला प्रशासन के दावों की ड्रेनेज सिस्टम ने फिर से पोल खोल दी। प्रशासन ने 14 अगस्त को चार घंटे तक हुई भारी बारिश से कोई सबक नहीं लिया। जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-heavy-rain-flood-like-situation-due-to-heavy-rain-in-jaipur-18916370" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-heavy-rain-flood-like-situation-due-to-heavy-rain-in-jaipur-18916370" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Jaipur Heavy Rain: सीजन की तीसरी भारी बारिश, जयपुर में बाढ़ जैसे हालात, रेलवे ट्रैक पानी में डूबा
Hindi News / Jaipur / Jaipur Rain: जयपुर में शाम को एक घंटे तक बारिश, अगले तीन घंटे भारी बारिश का Orange Alert