scriptराजस्थान में बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी राजस्थान पर भी जोर | Rain in 17 districts in Rajasthan on Wednesday | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी राजस्थान पर भी जोर

राजस्थान में बुधवार से दूसरे दौर की बारिश शुरु हो जाएगी और बड़ी बात यह है कि इस बार पूरे राजस्थान पर बादलों से मेहर बरसेगी। राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में जमकर बारिश होगी।

जयपुरAug 16, 2021 / 12:35 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान में बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी राजस्थान पर भी जोर

राजस्थान में बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी राजस्थान पर भी जोर

जयपुर। राजस्थान में बुधवार से दूसरे दौर की बारिश शुरु हो जाएगी और बड़ी बात यह है कि इस बार पूरे राजस्थान पर बादलों से मेहर बरसेगी। राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में जमकर बारिश होगी। मौशम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का यलो अर्लट जारी किया है। इसके बाद लगातार बारिश होगी और उम्मीद है कि पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो सकेगी।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 18 अगस्त से राजस्थान में अपना असर दिखाना शुरू कर देगा। इस बार भी राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश की संबावना है। अच्छी बात यह है कि पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश का अर्लट रहेगा। ऐसे में जोधपुर व बीकानेर संभाग में पानी आएगा और लोगों के चेहरे खिलेंगे।
मौसम विभाग की माने तो 18 अगस्त को डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में भारी और प्रतापगढ़ झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली जिले में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
उसी प्रकार 19 अगस्त को कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा भारी बारिश की संभावना है। जबकि अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो बारिश का सिलसिला करीब एक सप्ताह तक चलेगा।
बीसलपपुर में आएगा पानी
राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश शुरू होने के साथ ही उम्मीद जगी है कि बीसलपुर में फिर से पानी की आवक शुरू हो जाएगी। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर में बारिश होने के बाद बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी चलने के बाद बांध में पानी आ सकेगा। बता दें कि पहले दौर की बारिश में बीसलपुर में 1.46 मीटर पानी की आवक हो चुकी है, जिससे जयपुऱ, अजमेर और अन्य जिलों की मार्च, 2022 तक प्यास बुझाई जा सकती है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बुधवार को 17 जिलों में बारिश, इस बार पश्चिमी राजस्थान पर भी जोर

ट्रेंडिंग वीडियो