scriptHeavy Rain : राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीसलपुर से आ रही बड़ी खबर , 16 अन्य बांध हुए ओवरफ्लो… | Rain breaks record in Rajasthan, water level rises in Bisalpur dam, 16 other dams overflow | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain : राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीसलपुर से आ रही बड़ी खबर , 16 अन्य बांध हुए ओवरफ्लो…

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच बीसलपुर से बड़ी खबर आ रही है।

जयपुरAug 27, 2024 / 11:15 am

Manish Chaturvedi

Rajasthan Weather News : प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच बीसलपुर से बड़ी खबर आ रही है। बीसलपुर में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर में जल स्तर 314.08 मीटर पहुंच चुका है तथा अब भी इसमें जोरदार आवक हो रही है। जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में लगातार बारिश के कारण बांध में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में 16 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। राजस्थान की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में जलस्तर 314.8 मीटर को पार कर चुका है तथा त्रिवेणी नदी से बांध में पानी की आवक अब भी जारी है।
बता दें कि राजस्थान में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4 एमएम बरसात हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जबकि इसी अवधि में औसत बारिश 350.1 एमएम मानी जाती है।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain : राजस्थान में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीसलपुर से आ रही बड़ी खबर , 16 अन्य बांध हुए ओवरफ्लो…

ट्रेंडिंग वीडियो