scriptIndian Railways: मानसून सीजन के खत्म होने से पहले रेलवे की ‘चालाकी’, घने कोहरे की आड़ में ले लिया बड़ा फैसला | Railways canceled two trains citing dense fog, reduced frequency of four trains | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: मानसून सीजन के खत्म होने से पहले रेलवे की ‘चालाकी’, घने कोहरे की आड़ में ले लिया बड़ा फैसला

Rajasthan News: मानसून सीजन के खत्म होने से पहले ही रेलवे ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। ​​सर्दियों के दिनों में घा कोहरा बताते हुए बड़ा फैसला भी ले लिया है।

जयपुरSep 13, 2024 / 09:34 am

Anil Prajapat

Amritsar-Ajmer train
जयपुर। मानसून सीजन के खत्म होने से पहले ही रेलवे की ‘चालाकी’ सामने आई है। रेलवे ने भविष्यवाणी करते हुए एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक घना कोहरा बताकर दो ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया। साथ ही चार ट्रेनों के एक दर्जन से ज्यादा फेरे भी घटा दिए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन का 6 दिसम्बर से 28 फरवरी तक प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने के कारण रोजाना अप-डाउन करने वाले पैसेंजर्स को काफी परेशानी होगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: वेलमार्क लो प्रेशर पड़ा कमजोर, राजस्थान में आज से थमेगा भारी बारिश का दौर

इन चार ट्रेनों के घटा दिए फेरे

अजमेर-सियालदाह ट्रेन के 3 दिसम्बर से 9 जनवरी के मध्य व सियालदाह-अजमेर ट्रेन के 4 दिसम्बर से 10 जनवरी के मध्य 15-15 फेरे रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही डिब्रुगढ़-लालगढ़ ट्रेन 7 दिसम्बर से 22 फरवरी के मध्य व लालगढ़-डिब्रुगढ़ ट्रेन 10 दिसम्बर सेे 25 फरवरी के मध्य 12-12 फेरे रद्द दिए गए हैं।

Hindi News/ Jaipur / Indian Railways: मानसून सीजन के खत्म होने से पहले रेलवे की ‘चालाकी’, घने कोहरे की आड़ में ले लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो