शहर में कुछ स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कार्य भी आरंभ होंगे। सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिटी बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। चिकित्सीय सुविधाओं में नवाचार होंगे और मौजूदा सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से सजेगा रेलवे स्टेशन
जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधीनगर और सांगानेर उपनगरीय स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इन तीनों स्टेशनों के विकास पर 1000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। जयपुर रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, गेम जोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गांधीनगर और सांगानेर रेलवे स्टेशनों का काम भी इसी वर्ष पूरा हो जाएगा।
मेट्रो फेज 2 की डीपीआर होगी तैयार
लंबे समय से अटका जयपुर मेट्रो फेज-2 का काम इस वर्ष शुरू होगा। आगामी तीन माह में फेज-2 और विस्तार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट(डीपीआर) तैयार हो जाएगी। इसके आधार पर कार्य होगा।
बिजली गुल से मिलेगी निजात
कालवाड़ रोड स्थित गोकुल नगर में 220 केवी और प्रताप नगर में 132 केवी का जीआइएस, वेस्ट वे हाइट, बड़ की पीपली, त्रिवेणी नगर, अंबाबाड़ी, सुमेर नगर में 132 केवी जीएसएस स्थापित होंगे।
छह लाख लोगों को मिलेगा पानी
जुलाई तक जलदाय विभाग छह लाख लोगों को बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराएगा। पीआरएन फेज-2 के तहत 4 लाख, जगतपुरा फेज-2 में 90 हजार, मालवीय नगर-बाईजी की कोठी और मॉडल टाउन में 80 हजार, खोह नागोरियान फेज-2 में 1 लाख लोगों को पानी मिलेगा।
भांकरोटा फ्लाईओवर का काम मार्च तक पूरा होगा
जयपुर-अजमेर हाइवे पर स्थित भांकरोटा पुलिया का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। एनएचएआइ ने काम को गति दी है। वहीं 200 फीट बाइपास चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू होगा।
पहली बार नजर आएंगी ई-बसें
नववर्ष में जयपुर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। जेसीटीएसएल 475 नई बसों की खरीद करने जा रहा है, जिनमें लगभग 175 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। पहली बार राजधानी की सड़कों पर ई-बसों का संचालन होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में केवल 200 बसों का ही संचालन हो रहा है।
दिल का इलाज एक छत के नीचे
जेके लोन अस्पताल में बच्चों के दिल से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए एक डेडिकेटेड पीडियाट्रिक कार्डियक यूनिट शुरू की जाएगी। सवाई मानसिंह अस्पताल में भी कार्डियक सेंटर स्थापित किया जाएगा।
हीरापुरा बस टर्मिनल की होगी शुरुआत
अजमेर रोड स्थित हीरापुरा बस टर्मिनल तैयार हो चुका है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, जनवरी में ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके आरंभ होने से लगभग 500 बसों की आवाजाही शहर में कम हो जाएगी। इस टर्मिनल के बनने के तीन महीने बाद ही कमला नेहरू पुलिया के चालू होने से अब इसका संचालन संभव हो सकेगा।