scriptगुजरात में भारी बारिश असर : राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, बड़ी संख्या में ट्रेनें डायवर्ट और रद्द | Rail traffic affected in Rajasthan, thousands of passengers facing problems, many trains cancelled and diverted | Patrika News
जयपुर

गुजरात में भारी बारिश असर : राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, बड़ी संख्या में ट्रेनें डायवर्ट और रद्द

Indain Railway : गुजरात में भारी बारिश के कारण राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

जयपुरAug 28, 2024 / 09:19 am

Manish Chaturvedi

Railway news : दक्षिण राजस्थान व गुजरात में तेज भारी का असर रेल यातायात पर पड़ा है। गुजरात में अब भी तेज बारिश का दौर जारी है। लेकिन अब राजस्थान में बारिश का दौर कम हो गया है। लेकिन गुजरात में भारी बारिश के कारण राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण बीकानेर, अजमेर और जोधपुर में पहुंचने वाली और संचालित होने वाली रेल सेवाओं पर असर पड़ा है। पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मण्डल के इटोला पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कई दिनों के लिए रूट संचालक को रद्द किया गया है। कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। कई जगह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द…

  1. गाडी संख्या 12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा 27 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान की है। रेल सेवा अहमदाबाद तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा अहमदाबाद- दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
  2. गाडी संख्या 12490 दादर-बीकानेर रेलसेवा 28 अगस्त को दादर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अहमदाबाद से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
इन ट्रेनों के रूट को किया गया डायवर्ट…
  1. गाडी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को लालगढ़ से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी।
  2. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी।
  3. गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी।
  4. गाडी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को पुणे से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  5. गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को दादर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
  6. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।

Hindi News/ Jaipur / गुजरात में भारी बारिश असर : राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, बड़ी संख्या में ट्रेनें डायवर्ट और रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो