जयपुर

Video: सड़े-गले फलों से जूस… पाम ऑयल की आइसक्रीम, जयपुर में ऐसा जूस और फलूदा खिला रहा था नामी दुकानदार

खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम की जयपुर के मानसरोवर में नामी जूस सेंटर पर कार्रवाई, मिले सड़े-गले फल और कलर के डिब्बे, फलों के रस में मिलाया जा रहा था मीडियम फैट फ्रोजेन डेजर्ट

जयपुरSep 09, 2024 / 05:28 pm

pushpendra shekhawat

खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने सोमवार को राधागोविंद जूस सेंटर मीरा मार्ग, मध्यम मार्ग मानसरोवर पर कार्यवाही की। अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यहां फलों के रस में मीडियम फैट फ्रोजेन डेजर्ट मिलाया जा रहा था। जिनमे पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल, सीसम ऑयल, मिल्क आइसक्रीम का नाम नहीं है। यही शेक में मिलाया जा रहे थे। यहां कलर के कई डिब्बे, सड़े केले और फल मिले हैं। डीप फ्रीजर में कई दिन पहले काटकर रखे फल प्लास्टिक की थैलियों में मिले।

इस दुकान के गोदाम में बदबू, टूटी जंग लगी आलमारी, घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। खराब गुणवत्ता की डेजर्ट के उपयोग के बीच गंदगी, कीड़े-मकोड़े, खुले में सामग्री मिली यहां मिली है।

Hindi News / Jaipur / Video: सड़े-गले फलों से जूस… पाम ऑयल की आइसक्रीम, जयपुर में ऐसा जूस और फलूदा खिला रहा था नामी दुकानदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.