अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीसरे चरण के पहले बैच में स्वीकृत 1139 करोड़ रुपए के 237 कार्यों में से 103 कार्यों के कार्यादेश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत जल्दी काम किया जाए। यह रोड पैच का काम 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा, ताकि दीवाली तक सड़कों का पैच वर्क पूरा हो सके।