इन राज्यों में भी नहीं खुलेंगे स्कूल और ऑफिस
देश के इन राज्यों में राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडूचेरी, पंजाब, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोई भी सरकारी ऑफिस नहीं खुलेंगे। वहीं, अधिकतर राज्यों में प्राइवेट ऑफिस भी बंद रहेंगे। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए है। हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाले जाते हैं ताजिए
पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक मुस्लिम समुदाय में गम का माहौल रहता है और इमाम हुसैन की शहादत पर मजलिस का आयोजन किया जाता है। इसके लिए शिया समुदाय के सभी मर्द और औरत काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ो में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं।
बता दें कि कर्बला के शहीदों का गम मनाने के लिए मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है। 6 जुलाई को चांद दिखने के साथ ही 7 जुलाई से मोहर्रम का महीना शुरू हो जाएगा।