scriptगहलोत कैबिनेट की बैठक आज, कई विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर | Proposals will be approved in Gehlot cabinet meeting | Patrika News
जयपुर

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, कई विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंपों पर चर्चा के बाद मंत्रियों और विधायकों को सीधा फील्ड में उतरने के निर्देश देंगे।

जयपुरJun 06, 2023 / 01:19 pm

firoz shaifi

ashok_gehlot_888.jpg

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने आवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। शाम 6:30 बजे कैबिनेट और शाम 7:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाई जाती है , लेकिन इस बार बैठक मंगलवार को हो रही है।

हालांकि करीब तीन माह के अंतराल के बाद कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब केवल 6 माह का समय बचा है ऐसे में यह माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंपों पर चर्चा के बाद मंत्रियों और विधायकों को सीधा फील्ड में उतरने के निर्देश देंगे। सरकार की ओर से हाल ही में बिजली के बिलों में दी गई राहत और स्वास्थ्य बीमा योजना सहित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करने के लिए निर्देश दे सकते हैं।


बताया जाता है कि बैठक में वित्त, चिकित्सा, शिक्षा, स्वायत्त शासन जैसे विभागों के कई प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। कहा जा रहा है कि महंगाई शिविरों को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों के साथ अनौपचारिक चर्चा करेंगे।

चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ राहत भरी घोषणाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप निरीक्षण के दौरान कहा था कि सरकार आम जनता कि सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर काम रही है। उसके लिए अगर और भी कोई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करनी होगी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी।

Hindi News / Jaipur / गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, कई विभागों के प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो