मंदिर के महंत श्री अंजन कुमार जी गोस्वामी के पावन सानिध्य में सुबह आठ बजे ही मंदिर प्रबंधन और रुकमणी बिरला हॉस्पिटल की टीम द्वारा लोगों को कपड़े के बैग एवं पौधे दिए गए। लोगों को बताया गया कि घर से बाहर जाते समय अगर हम कपड़े का थैला साथ लेकर चलें तो पॉलिथिन पर हमारी निर्भरता न के बराबर हो जायेगी
हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने से हमारी सेहत में अपने आप सुधार आएगा। इसीलिए आवश्यक है कि अगर हमें अपने आप को स्वास्थ रखना है तो इसके लिए पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना होगा।
हॉस्पिटल के हेड सेल्स एंड मार्केटिंग सचिन सिंह ने बताया कि एक प्रमुख स्वास्थ सेवा प्रदाता संस्थान होने के नाते लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ ही हमारा दायित्व है कि हम पर्यावरण की स्वच्छता का भी ध्यान रखें।