जयपुर

जयपुर में होटल, रेस्टोरेंट से कचरा संग्रहण करेगी निजी कंपनी, खुलेगा एमआरएफ सेंटर; वसूला जाएगा शुल्क

Jaipur News: कचरा छंटाई और निस्तारण के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी प्लांट बन रहा है।

जयपुरJan 20, 2025 / 09:04 am

Alfiya Khan

जयपुर। शहर में घरों से निकलने वाले कचरे की अब छंटाई भी होगी। उपयोगी कचरे को अलग कर उसे री-साइकिल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। इसे लेकर नगर निगम ने एक निजी कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया है। कचरा छंटाई और निस्तारण के लिए लांगडियावास में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) प्लांट बन रहा है। निगम अफसरों की मानें तो अप्रेल में कंपनी कचरा संग्रहण का काम शुरू करेगी।
होटल, रेस्टोरेंट और प्रतिष्ठानों से यह कंपनी सूखा कचरा एकत्र करेगी। रोजाना कंपनी 300 मैट्रिक टन कचरा उठाएगी। इसे लेकर प्लांट तक पहुंचाने का खर्च भी कंपनी ही उठाएगी। वहीं होटल व प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण शुल्क भी वसूल किया जाएगा। री-साइकिल होने वाले कचरे की छंटाई कर उसे अलग किया जाएगा, इससे कंपनी को कमाई होगी। जलने योग्य कचरे को सीमेंट प्लांट को दिया जाएगा। बचे हुए कचरे को कचरागाह पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अब स्कूल-कॉलेज में ही बन जाएंगे विद्यार्थियों के पासपोर्ट, स्पीकर ओम बिरला की पहल पर विद्यार्थियों के लिए शुरू हुआ ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’

निगम को यह होगा फायदा

यह प्लांट साढ़े 13 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा। इसमें करीब 10 करोड़ रुपए दोनों नगर निगम वहन कर रहे हैं। प्लांट तैयार होने के बाद कचरा संग्रहण का काम कंपनी करेगी, इससे निगम को हर माह 100 टन कचरे के परिवहन में होने वाले खर्च 30 लाख रुपए की बचत होगी। कंपनी 15 साल तक कचरा संग्रहण करेगी।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुए ‘आइआइटीयन बाबा’ ने टटोले थे कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की नोट बुक के लास्ट पन्ने

Hindi News / Jaipur / जयपुर में होटल, रेस्टोरेंट से कचरा संग्रहण करेगी निजी कंपनी, खुलेगा एमआरएफ सेंटर; वसूला जाएगा शुल्क

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.