■ सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे।
■ प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर थाने में महिला डेस्क होगी। एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा।
■ पेपर लीक सहित अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन।
■ पारदर्शी सरकार स्थापित करेंगे और भ्रष्टाचार-माफिया राज खत्म करेंगे।
■ कांग्रेस राज में जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए नीति बनाएंगे।
■ 800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केन्द्र स्थापित करेंगे।
■ सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
■ पर्यटन क्षेत्र में दो हजार करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार रुपए के निवेश के साथ पांच लाख के अवसर प्रदान करेंगे।
भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा जल्द, अमित शाह लगाएंगे ‘मुहर’
■ पीएम किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए करेंगे।
■ अगले पांच वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे।