….
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले तीन वर्षों में 122 नवीन महाविद्यालय खोले हैं और इसी वर्ष 33 कन्या महाविद्यालय खोलने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।
शिक्षामंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिन 104 नई ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शालाएं नहीं हैं, वहां से विभाग ने प्रस्ताव मांग लिए गये हैं और जैसे ही प्रस्ताव प्राप्त होंगे, नए सत्र से पहले- पहले उन स्थानों पर प्राथमिक शालाएं खोलने के प्रयास किए जाएंगे।
जयपुर•Mar 03, 2022 / 05:03 pm•
rahul
प्रभारी मंत्री कल्ला ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान,नागरिकता संशोधन विधेयक पर कही यह बात
Hindi News / Jaipur / नई ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शालाएं नए सत्र के शुरू होने से पहले ही खुलेगी