scriptराजस्थान में प्री मानसून लाया खुशखबर, इतना पानी बरसा कि लबालब हो गए दो बांध, पांच गेट खोले.. तीन दिन इन शहरों में भारी बारिश… | Pre-monsoon is kind in Rajasthan, heavy rain in Kota and Ajmer, opened five doors of Kota Barrage and Anasagar Dam. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में प्री मानसून लाया खुशखबर, इतना पानी बरसा कि लबालब हो गए दो बांध, पांच गेट खोले.. तीन दिन इन शहरों में भारी बारिश…

Monsoon Update: उसके बाद रविवार और सोमवार को जोधपुर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद समेत आसपास के करीब बारह से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है।

जयपुरJun 22, 2024 / 11:50 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Monsoon Update: प्री मानसून ने राजस्थान के अधिकतर जिलों में अपनी मौजूदगी दिखा दी है। आज भी राजस्थान के कई शहरों में प्री मानसून की बारिश को लेकर अलर्ट है। दिन और रात के तापमान में करीब तीन से पांच डिग्री तक की कमी आई है। कूलर और एसी चलने का समय अब कम होने लगा है। प्री मानसून की बारिश ने अजमेर और कोटा जिले में तो इतनी खुशी बरसाई कि दो बांध लबालब हो गए। दोनो बांधों के तीन गेट खोले गए हैं, तब जाकर बांधों का पानी कम होने लगा है। आने वाले तीन दिनों तक अच्छी बारिश का योग है। आज का दिन भी शामिल है। आज बीकानेर, चरू, जोधपुर, नागौर, झुंझुनू , अलवर, सीकर ,जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, भीलवाड़ा, पाली, जालौर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ , चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ शहरों में बारिश का अलर्ट है। उसके बाद रविवार और सोमवार को जोधपुर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद समेत आसपास के करीब बारह से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है।
कोटा और अजमेर में भी जमकर बारिश हुई है। कोटा बैराज के भराव क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटा तक बारिश दर्ज की गई है और यही कारण है कि बाधं के आवक वाली जगहों पर बारिश के कारण बांध लबालब हो गया। कल कोटा बैराज के दो गेट खोले गए हैं। पानी की आवक इतनी ज्यादा रही है कि अगर आज भी बारिश होती है तो और भी गेट खोले जा सकते हैं।
इसके अलावा अजमेर में भी आनासागर झील लबालब हो गई है। आज दोपहर में झील का पूजा पाठ कर उसके भी दो से तीन दरवाजे खोले गए हैं और पानी छोड़ना शुरू कर दिया गया है। यह पानी किसानों के लिए अमृत के समान है और यही कारण है कि स्थानीय किसान खुश हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में प्री मानसून लाया खुशखबर, इतना पानी बरसा कि लबालब हो गए दो बांध, पांच गेट खोले.. तीन दिन इन शहरों में भारी बारिश…

ट्रेंडिंग वीडियो