scriptमंत्री बोले: अफसरों को दो लात देकर भगाओ, वीडियो वायरल | Pratap singh khachariyawas illegal water connection support video vira | Patrika News
जयपुर

मंत्री बोले: अफसरों को दो लात देकर भगाओ, वीडियो वायरल

परिवहन मंत्री व सिविल लांइस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का वीडियो वायरल, अवैध कनेक्शन काटने गए जलदाय अफसरों को धमकाया, आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले

जयपुरAug 10, 2021 / 09:20 pm

pushpendra shekhawat

a5.jpg
पुनीत शर्मा / जयपुर। जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा में प्रदेश में अवैध पेयजल कनेक्शन काटने की घोषणा की। लेकिन जलदाय मंत्री कल्ला की इस घोषणा को सरकार के मंत्री ही मखौल उडाते नजर आ रहे हैं। परिवहन मंत्री और सिविल लाइंस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास का दो दिन पुराना वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ।
जिसमें वे सिविल लाइंस विधान सभा क्षेत्र के चंपा नगर में नई बिछाई गई पेयजल लाइन से 25 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों को काटने पर जलदाय इंजिनियरों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री खाचरियावास इंजिनियरों को धमकाते हुए कह रहे हैं कि कि आप कौन होते हो नेतागिरी करने वाले। अभी कोरोना चल रहा है। लोग कहां से लाएंगे कनेकशन के लिए 25 हजार रुपए। मीटर है या नहीं आप कनेक्शन चालू करो। जो गरीब का पानी रोकेगा उसे भगा दूंगा चाहे वह कितना ही बडा अधिकारी हो।
जन सुनवाई में मौजूद लोगों ने चंपा नगर में पेयजल लाइनें उखाडने को लेकर नगर निगम के एक जेईएन और किसी कमलेश का नाम लिया। इस पर मंत्री कहते नजर आ रहे हैं कि जेईएन को लात मार कर भगाओ।
जन सुनवाई में आई महिलाएं रोने लगी तो उखडे मंत्री

असल में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रविवार को क्षेत्र के रामनगर विस्तार स्थित एक मैरिज गार्डन में जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान चंपा नगर क्षेत्र की कुछ महिलाएं पहुंची और रोने लगी और कहा कि उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए हैं। इतना सुनते ही मंत्री खाचरिवास उखड गए और वहां मौजूद जलदाय इंजिनियरों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि कोई फ्री में भी पानी पीएगा उसे भी पानी उपलब्ध होगा। कोई किसी का पानी बंद नहीं कर सकता। कोई पैसे देगा तो और नहीं देगा तो भी पानी मिलना जारी रहेगा। प्रताप सिंह के रहते लोगों को पानी नहीं मिले ये कैसे हो सकता है।

Hindi News / Jaipur / मंत्री बोले: अफसरों को दो लात देकर भगाओ, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो