scriptसरकार ने लगाया एडी से चोटी का जोर, अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को सौंपी जिम्मेदारी | prashashan shahro ke sang abhiyan | Patrika News
जयपुर

सरकार ने लगाया एडी से चोटी का जोर, अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को सौंपी जिम्मेदारी

——

जयपुरSep 24, 2021 / 06:35 pm

Bhavnesh Gupta

सरकार ने लगाया एडी से चोटी का जोर, अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को सौंपी जिम्मेदारी

सरकार ने लगाया एडी से चोटी का जोर, अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को सौंपी जिम्मेदारी

जयपुर। सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए एडी से चोटी का जोर लगा दिया है। अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को भी अभियान में मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंप दी है। ये पर्यवेक्षक की भूमिका में होंगे। इनके अलावा 3 सेवानिवृत नगर नियोजक भी हैं। वहीं, मास्टर व जोनल प्लान, सेक्टर ले आउट प्लान की समीक्षा और बाधा की मॉनिटरिंग के लिए आला अफसरों को जोनवार प्रभारी बना दिया है। नगरीय विकास विभाग ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

(1) सेवानिवृत 1 आईएएस व 6 आरएएस को जिम्मा
पर्यवेक्षक के तौर पर सेवानिवृत अधिकारी नियुक्त किए हैं। इनमें 1 आईएएस, 6 आरएएस हैं, जिन्हें 40-50 हजार का फिक्स वेतनमान दिया जाएगा। ये 31 मार्च 2022 तक सेवाएं देंगे। सभी अधिकारी निकायों में लगने वाले शिविरों की मॉनटरिंग करेंगे और प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार के सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजेंगे।
अजमेर संभाग : सेवानिवृत आरएएस कृष्णावतार त्रिवेदी
बीकानेर : सेवानिवृत आरएएस मिठ्‌ठू सिंह
भरतपुर : सेवानिवृत आरएएस माताराम रिनवा
जयपुर : सेवानिवृत आरएएस एन.पी. शर्मा
कोटा : सेवानिवृत आरएएस आर.डी. मीणा
उदयपुर : सेवानिवृत आरएएस आर.पी. शर्मा
जोधपुर : सेवानिवृत आईएएस श्याम सिंह राजपुरोहित

(2) नगर नियोजन संबंधी कार्य : मास्टर व जोनल प्लान, सेक्टर ले आउट प्लान की समीक्षा और बाधा दूर करेंगे। इसके लिए जोनवार प्रभारी नियुक्त।
-जयपुर : मुख्य प्रभारी मुख्य नगर नियोजक राजस्थान और अतिरिक्त प्रभारी के रूप में अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (हैरिटेज नगर निगम जयपुर)।
-जोधपुर : मुख्य प्रभारी मुख्य नगर नियोजक राजस्थान और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (आवासन मण्डल) अतिरिक्त प्रभारी।
-अजमेर : एच.एस. संचेती, प्रमुख सलाहकार नगर नियोजन विभाग को मुख्य प्रभारी और निदेशक (नगर आयोजना) अजमेर विकास प्राधिकरण को अतिरिक्त प्रभारी।
-उदयपुर : एच.एस. संचेती, प्रमुख सलाहकार नगर नियोजन विभाग को मुख्य प्रभारी और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (पश्चिम) राजस्थान को अतिरिक्त प्रभारी।
-बीकानेर : निदेशक (नगर आयोजना) जयपुर विकास प्राधिकरण को मुख्य प्रभारी और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, जयपुर विकास प्रधिकरण को अतिरिक्त प्रभारी।
-कोटा : निदेशक (नगर आयोजना) जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्य प्रभारी और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (पूर्व) राजस्थान को अतिरिक्त प्रभारी।
-भरतपुर : मुख्य नगर नियोजक (एनसीआर) राजस्थान को मुख्य प्रभारी और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक (नगर निगम ग्रेटर जयपुर) को अतिरिक्त प्रभारी।

Hindi News / Jaipur / सरकार ने लगाया एडी से चोटी का जोर, अब सेवानिवृत आईएएस और आरएएस को सौंपी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो