पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की काफी समय पहले किसी बर्थडे पार्टी में मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही तीनों साथ बैठने लगे थे। आरोपी महेश उर्फ महिपाल किसी कंपनी में काम करता है जबकि आरोपी राहुल गुर्जर अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है और मुख्य आरोपी राजेंद्र की मोबाइल की दुकान थी।
लोगों ने कहा कि पीड़िता ने जब पुलिस के पास सुरक्षा की गुहार लगाई थी, उसी समय पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर देती तो शायद आज यह नौबत नहीं आती। ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम की राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसा जघन्य अपराध करने की कोई हिमाकत नहीं कर सकें।
चम्बल में बेखौफ होकर किया जा रहा अवैध खनन, वन विभाग रोकने में नाकाम
इधर, दो आरोपी माही उर्फ महेश उर्फ महिपाल (22) व राहुल गुर्जर (19) को रिमांड पूरा होने के बाद बुधवार को कोटपूतली न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।