scriptजोरदार स्कीम : पाइप लाइन से लीजिए आप घरेलू गैस कनेक्शन, एक माह तक मिलेगी फ्री गैस | Powerful scheme: Take domestic gas connection from pipeline, get free gas for one month | Patrika News
जयपुर

जोरदार स्कीम : पाइप लाइन से लीजिए आप घरेलू गैस कनेक्शन, एक माह तक मिलेगी फ्री गैस

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पाइप लाइन से घरेलू गैस (डीपीएनजी) के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरु की है।

जयपुरSep 19, 2024 / 04:58 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए स्थापना दिवस अवसर पर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पाइप लाइन से घरेलू गैस (डीपीएनजी) के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरु की है। आरएसजीएल के प्रबंध निदशक रणवीर सिंह ने बताया कि इस अवधि के दौरान कोटा शहर में डीपीएनजी कनेक्शन लेने वाले पहले एक हजार उपभोक्ताओं को लगभग एक माह के उपभोग की गैस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
ये प्रमुख खबरें भी पढें : long Weekend : अक्टूबर व नवंबर में आएंगे दो लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए अभी से हो रही बुकिंग

ये मिलेंगे फायदे
रणवीर सिंह ने गुरुवार को नए डीपीएनजी गैस कनेक्शन लेने वालों के लिए नि:शुल्क पीएनजी गैस कनेक्शन अवसर पोस्टर जारी किया। कोटा शहर में सीएनजी एवं पीएनजी उपलब्ध कराने का कार्य आरएसजीएल द्वारा किया जा रहा है। पाइप लाइन द्वारा घरेलू गैस वितरण किफायती, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बार-बार सिलेण्डर बुक कराने और बदलने की आवश्यकता भी नहीं होगी।
कनेक्शन के लिए आप यहां कर सकते हैं सम्पर्क
कोटा शहर में आरएसजीएल द्वारा सीएनजी पीएनजी सुविधा के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के साथ ही घरेलू, व्यावसायिक व औद्योगिक कनेक्शनों के साथ ही सीएनजी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रोत्साहन योजना के अनुसार डीपीएनजी कनेक्शन लेने वालों को प्रत्येक बिलिंग चक्र में 3.3 स्टेण्डर्ड क्यूबिक मीटर एससीएम गैस 3 बिलिंग चक्र अवधि के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी। नए डीपीएनजी कनेक्शन के लिए आरएसजीएल के कोटा कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News/ Jaipur / जोरदार स्कीम : पाइप लाइन से लीजिए आप घरेलू गैस कनेक्शन, एक माह तक मिलेगी फ्री गैस

ट्रेंडिंग वीडियो