गांवों के अलावा शहरों में एक से डेढ़ घंटा घोषित कटौती की जाएगी। कटौती का समय सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच एक- एक घंटा करने पर मंथन चल रहा है
डिमांड 3270 लाख यूनिट पहुंची
प्रदेश में रोज विद्युत की औसत खपत 3270 लाख यूनिट से भी अधिक हो गई है। विद्युत की अधिकतम मांग 16000 मेगावाट तक पहुंच गई है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर 205977 मेगावाट तक दर्ज हुई है।
मानसून की बेरुखी के बीच झटके के लिए तैयार रहें लोग
इनसे उत्पादन ठप
– राज्य विद्युत उत्पादन निगम की छबड़ा प्लांट की 2 यूनिट- 910 मेगावाट
– कोटा प्लांट -1 यूनिट – 210 मेगावाट
– सूरतगढ़ प्लांट की 2 यूनिट- 910 मेगावाट
– छबड़ा तापीय संयंत्र की 1 यूनिट – 250 मेगावाट
मिठाई की दुकान में लगी आग, अफरा तफरी मची,, देखें वीडियो
यह गिनाए कारण
दक्षिणी राज्यों में स्थित मुख्य तापीय संयंत्र (कूडगी, कोस्टल एनर्जीन, वेल्लारी) की कुछ इकाइयां बन्द हैं। पवन ऊर्जा के उत्पादन में भी 38 प्रतिशत की कमी आई है।