मौके से पांच महिलाओं को भी पकड़ा, लेकिन पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया। वहीं स्पा संचालक मौके से भाग छूटा। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार स्पा संचालक मसाज की आड़ में बाहर से महिलाएं बुलाकर अवैध देह व्यापार का धंधा करते थे।
डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरीजा पुलिया के पास स्थित आयुर्वेदिक मसाज एवं स्पा सेंटर में बाहर से महिलाओं को लाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार का काम करवाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए पुलिस टीम के साथ मौके पर मोरीजा पुलिया के पास स्थित आयुर्वेदिक मसाज एवं स्पा सेंटर में पहुंचकर कार्रवाई की।
इस दौरान विभिन्न राज्यों की पांच महिलाएं व पांच अन्य लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मिले और पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर के दो कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन स्पा संचालक चीथवाडी निवासी लखन सेन पुत्र कालू राम मौके से भाग छूटा, जिसकी पुलिस को तलाश है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।