राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि यूथ कांग्रेस पिछले एक महीने से ‘रोजगार दो अभियान’ चला रही है। राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार की कार्यशैली से युवाओं के हितों का हनन हो रहा है। भाजपा की सरकार बनते ही राजस्थान में युवाओं के रोजगार पर हमला किया गया है। राजीव गांधी युवा मित्रों का रोजगार बंद किया गया। वहीं किसानों के साथ भी अत्याचार हो रहे हैं। इन्हीं मांगों को लेकर सरकार का ध्यान खींचने के लिए यूथ कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा है।