scriptपीएचक्यू का फरमान, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के पास मिले 1000 रुपए से अधिक, तो होगी सख्त कार्रवाई | Police headquarter ordered for police constables | Patrika News
जयपुर

पीएचक्यू का फरमान, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के पास मिले 1000 रुपए से अधिक, तो होगी सख्त कार्रवाई

ट्रैफिक इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोटी रकम मिलने के बाद कवायद

जयपुरApr 23, 2019 / 06:20 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

पीएचक्यू का फरमान, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के पास मिले 1000 रुपए से अधिक, तो होगी सख्त कार्रवाई

मुकेश शर्मा / जयपुर. राजधानी जयपुर और चूरू में इंटरसेप्टर पर यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली रोकने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों ने एक फरमान जारी किया है। इस फरमान के बाद अब ड्यूटी के दौरान इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मी अपने पास निजी स्तर पर एक हजार रुपए ही रख सकेगा। चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास एक हजार रुपए से अधिक रकम मिलेने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी राहुल प्रकाश पदभार संभालन के बाद राजधानी का दौरा किया, तब उन्हें न्यू सांगानेर रोड पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास अधिक रकम मिली, जिसका कोई हिसाब नहीं था। डीसीपी को देख इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने नजदीक खड़े ट्रक चालक से वसूली रकम उसे वापस लौटा दी थी। यह सब देख डीसीपी ने पुलसकर्मियों को हटा दिया था।
वहीं चूरू पुलिस अधीक्षक को भी चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के पास रकम मिली, जिसका कोई हिसाब नहीं था। इसके बाद पीएचक्यू से निर्देश के बाद चूरू एसपी ने तो इंटरसेप्टर पर तैनात पुलिसकर्मियों को जेब में खुद के एक हजार रुपए रखने की अनुमती दी और इससे अधिक रकम होने पर रोजनामचा में उसका उल्लेख करने के आदेश दिए। जयपुर सहित अन्य जिला पुलिस भी ऐसी कवायद करने में जुटी है।

Hindi News / Jaipur / पीएचक्यू का फरमान, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के पास मिले 1000 रुपए से अधिक, तो होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो