उपनेता प्रतिपक्ष व भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां भी मुरादाबाद से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। अपने दो दिवसीय उत्तरप्रदेश प्रवास के पहले दिन सोमवार को पूनियां ने संभल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सिरसी मंडल की ‘टिफिन बैठक’ में मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। पूनियां 27 जून यानि मंगलवार को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के संबोधन को सुनेंगे।