राजस्थान के किसानों को पहुंचेगा फायदा
पीएम मोदी के इस फैसले से
राजस्थान के 57 लाख किसानों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। पूरे देश में इस फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा। पीएम किसान निधि योजना में लगभग 20,000 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। 28 फरवरी को केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त जारी की थी।
20,000 करोड़ किए जाएंगे ट्रांसफर
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान स्कीम के जरिए देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह पैसे DBT के जरिये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।