scriptजयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन | PM Modi will eat corn-millet roti, carr-sangri vegetable in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन

मोदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में लेंगे बैठक, फिर करेंगे भोजन

जयपुरJan 05, 2024 / 08:25 am

Bhavnesh Gupta

जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी...मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन

,,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन,जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन


जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय आएंगे। कार्यालय में विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पीएम मोदी वहीं भोजन भी कर सकते हैं। पार्टी ने इसी आधार पर तैयारी की है। उनके और विधायकों, पदाधिकारियों के लिए एक जैसा व्यंजन बनेगा। इनमें मोटा अनाज मुख्य रूप से शामिल किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक मेन्यू में बाजरा, बेजड व मक्का की रोटी, बाजरे की खिचड़ी, कैर सांगरी की सब्जी, सरसों का साग, गट्टे की सब्जी के अलावा संतरा-धनिए की विशेष सब्जी होगी। मीठे में मालपुआ और गाजर का हलवा परोसा जाएगा। सामान्य खाना रखने के निर्देश मिलने के बाद पार्टी ने मेन्यू में चार की जगह दो ही मिठाई रखी है। 150 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।
मुख्य गेट से केवल पीएम, सीएम, प्रदेशाध्यक्ष की होगी एंट्री
प्रधानमंत्री मोदी स्वागत के लिए गुरुवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहे। पार्टी कार्यालय को देर रात तक सजाया जाता रहा। अलग से लाइटिंग की गई है। आस-पास के रास्तों पर सफाई कर रंगोली सजाई गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी व अन्य पदाधिकारी कार्यालय के बाहर सड़क तक निरीक्षण भी करने पहुंचे। एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक स्वागत के हाेर्डिंग लगाए गए हैं। इस रूट पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े होर्डिंग भी नजर आएंगे। खास यह है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में मुख्य गेट से सिर्फ पीएम मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ही एंट्री करेंगे। बैठक में शामिल होने वाले विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्षों को पीछे के गेट से प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पीएम मोदी खाएंगे मक्के-बाजरे की रोटी, कैर-सांगरी की सब्जी…मेन्यू में ये भी लजीज व्यंजन

ट्रेंडिंग वीडियो