पीएम मोदी अचानक मंच छोड़ बैठ गए पाली सांसद पीपी चौधरी के पीछे, जाने फिर क्या हुआ?
तमाम तरह के ‘प्रोटोकॉल’ और अन्य संसदीय परम्पराओं को दरकिनार करते हुए PM Modi का ये तरीका देखकर हर सांसद एकबारगी तो हैरान ही रह गया। फिलहाल पीएम मोदी की पीछे की पंक्ति पर जाकर बैठ जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर VIRAL हो रही हैं।
नई दिल्ली। दिन- 3 अगस्त 2019 शनिवार… जगह- संसद भवन का बालयोगी सभागार…. अवसर- भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला। हमेशा मंच पर या अग्रिम पंक्ति पर बैठने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) कई अग्रिम पंक्तियों को छोड़कर पीछे जा बैठे। तमाम तरह के ‘प्रोटोकॉल’ और अन्य संसदीय परम्पराओं को दरकिनार करते हुए पीएम मोदी का ये तरीका देखकर हर सांसद एकबारगी तो हैरान ही रह गया। फिलहाल पीएम मोदी की पीछे की पंक्ति पर जाकर बैठ जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, पीएम मोदी संसद में हुई भाजपा सांसदों की कार्यशाला में अचानक से राजस्थान के पाली से सांसद पीपी चौधरी ( Rajasthan Pali MP pp choudhary ) के पीछे की पंक्ति पर जा बैठे।सत्र के दौरान प्रधानमंत्री का स्वयं पीछे की पंक्ति में जाकर बैठना भाजपा के अन्य सांसदों को एक ख़ास तरह का संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़, सदन में अग्रिम पंक्तियों में स्थान नहीं मिलने को लेकर कुछ नेता नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। इसी नाराज़गी को देखते हुए खासतौर से पीएम मोदी का पीछे की पंक्ति पर बैठने को एक संदेश के तौर पर माना जा रहा है।
हर सांसद चौंक गया पीएम मोदी जब अचानक राजस्थान के पाली सांसद पीपी चौधरी के ठीक पीछे वाली पंक्ति पर बैठ गए, तब ये देखकर सभागार में मौजूद सभी सांसद चौंक गए। लेकिन कुछ देर बाद सबको एहसास हो गया कि ये एक अनकहा संदेश है जो उनके लिए दिया जा रहा है।
चौधरी बोले, ‘ये हैं हमारी पार्टी के संस्कार’ पाली सांसद पीपी चौधरी ने भी खुद के पीछे पीएम मोदी के बैठ जाने की तस्वीर अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर पोस्ट की है। चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यह तस्वीर एक झलक है, हमारे संस्कारों और भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति की। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक सांसद के रूप में हमारे बीच अपनी उपस्थिति दी।’
ये कहा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित किया। उन्होंने भाजपा के सांसदों को सांसद निधि खर्च करने के संबंध में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद निधि का अधिकतर हिस्सा अंतिम व्यक्ति के कल्याण से जुड़े कार्य में खर्च किया जाए।
सत्र को भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सम्बोधित किया। पहले दिन की कार्यशाला चार सत्र में आयोजित की गई। इनमें सांसदों को संसदीय परम्परा और महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनाओं से जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने को लेकर चर्चा की गई।
कार्यशाला में सांसदों को सदन के अंदर और बाहर किस प्रकार का आचरण रखना है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अहंकारी प्रवृति से दूर रहने की अपील की।
सत्र के दौरान सांसदों को यह भी बताया गया कि जनता में कार्य के साथ पार्टी की विचारधारा को कैसे आगे बढ़ाया जाए। अमित शाह ने सांसदों को स्थानीय संगठन को तरजीह देते हुए कार्य करने की बात कही। वहीं नड्डा ने सांसदों को राजनीति में भाजपा के योगदान के संबंध में जानकारी दी।
शाम 7 बजे कार्यशाला समाप्त होने के बाद प्रत्येक मंत्री को 15-15 सांसदों के समूह की जिम्मेदारी दी गई। यह सभी मंत्री अपने-अपने समूह के साथ रात्रि भोजन के साथ समूह परिचर्चा करेंगे। समूह परिचर्चा की रिपोर्ट को संबंधित मंत्रालय को भेजा जाएगा। इसमें मुख्य बिंदु क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं और सुझाव है।
Hindi News / Jaipur / पीएम मोदी अचानक मंच छोड़ बैठ गए पाली सांसद पीपी चौधरी के पीछे, जाने फिर क्या हुआ?