श्रम मंत्री ने पेपरलैस विभाग में कार्य किए जाने कि सराहना करते हुए अपंजीकृत कारखानों एवं बॉयलर्स की जानकारी के लिये विभिन्न विभागों से सूचना प्राप्त कर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। मुख्य कारखाना एवं बायलर्स विभाग के मुख्य निरीक्षक ने विभागीय कार्यों की प्रगति एवं इनको पेपरलैस किए जाने के बारे में जानकारी दी। श्रम विभाग के निदेशक निकया गोहाएन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि विभाग द्वारा इओआइ प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया हैं। विभाग के सचिव ने निगम को निर्देश दिए कि ऑनलाइन प्रक्रिया में इस बात पर ध्यान दिया जाए कि प्रस्ताव प्रेषित करने वाली सभी संस्थाओं को अंतिम समय तक सहायता प्रदान की जाती रहे ताकि कोई भी संस्था प्रस्ताव प्रेषित करने से वंचित नहीं रहे। बैठक में विभाग के सचिव राजेश यादव, विभाग के वरिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे।