माही बेसिन की जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोड़ने और माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट 4 माह में तैयार करने का टारगेट दे दिया। मुख्यमंत्री ने डूंगरी बांध एवं ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू करने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के लिए कहा।
नीमराणा एवं जापानी औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा ईआरसीपी का पानी!
पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना में नीमराणा एवं घिलोट जापानी औद्योगिक क्षेत्र के लिए जल उपयोगिता के बिंदुओं को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी नहर विभाग की मुख्य नहर पर बने चार प्राकृतिक डिप्रेशन्स को जलाशयों में परिवर्तित से जुड़े प्रोजेक्ट को स्थानीय योजनाओं के आधार पर पीएचईडी के माध्यम से पूरा करें।